राज्य

दिल्ली के मंगोलपुरी में चला बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध, फोर्स तैनात

Delhi Anti Encroachment Drive In Mangolpuri : दिल्ली में एमसीडी की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. पूरे दल बल के साथ मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में एमसीडी का दस्ता पहुंचा. वाई ब्लॉक में मस्जिद के पास अवैध कब्जा किया गया था. पीला पंजा चलाते हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान विशेष समुदाय के लोग एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ मस्जिद पर चढ़ कर विरोध करने लगे.लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया. लोगों के विरोध को देखते हुए आधी कार्रवाई के बाद एमसीडी के कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा. वहीं इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया.

नियंत्रण में है स्थिति

एमसीडी की अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई पर आपत्ति जताई गई थी, लेकिन भारी पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की वजह से वहां स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया मस्जिद के पास अवैध ढांचे की कुछ दीवारों को तोड़ दिया गया है. लेकिन, अभियान को अभी अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. वहीं उन्होंने इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की घटना से इनकार किया है.वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसीडी की टीम सुबह 6 बजे के करीब कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थी. इस दौरान वहां स्थानीय लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए और उन्होंने एमसीडी की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ देर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, लेकिन पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और उनकी मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button