देश

Pakistan: इमरान खान की पार्टी ने अज्म-ए-इस्तेहकाम का किया विरोध, बैठक में खैबर पख्तूनख्वा को लेकर भी बनी सहमति

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम का कड़ा विरोध किया है।पार्टी के सदस्यों ने इस बात पर एकजुटता व्यक्त की है कि अगर खैबर पख्तूनख्वा में किसी भी तरह से कोई सैन्य कार्रवाई की जाती है तो पीटीआई उसका विरोध करेगी।पाकिस्तान में आतंकवाद और राष्ट्रीय विरोधी अभियानों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन अजम-ए-इस्तेहकम चलाने का निर्णय लिया था। एएनआई, खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम का कड़ा विरोध किया है। पीटीआई ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप का कड़ा विरोध किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।

ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम का करेंगे विरोधः पीटीआई

दरअसल, इस्लामाबाद में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर, पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान और असद कैसर सहित कई नेताओं ने सरकार के ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम के प्रभावों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान सभी ने इस ऑपरेशन के खिलाफ एकजुटता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button