राजनीती

मुझे न बताएं किस पर आपत्ति करनी चाहिए, किस पर नहीं’, बिरला की हुड्डा को फटकार, प्रियंका का पलटवार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाई। दरअसल, सदन की सदस्यता की शपथ लेने के बाद शशि थरूर ने 'जय हिंद, जय संविधान' का नारा लगाया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने भी 'जय संविधान' का नारा लगाया। इस बीच ओम बिरला ने टिप्पणी की कि वह पहले से ही संविधान की शपथ ले रहे हैं। इस पर रोहतक से सांसद हुड्डा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को इस पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई सलाह न दें कि मुझे किस पर आपत्ति करनी चाहिए या किस पर नहीं। आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि क्या संसद में कोई 'जय संविधान' नहीं कह सकता। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब सत्ताधारी पार्टी के लोग संसद में असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाते हैं तो उन्हें नहीं रोका जाता, लेकिन जब विपक्षी सांसदों ने 'जय संविधान' के नारे लगाए तो उन पर आपत्ति जताई गई। प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावों के दौरान उभरी संविधान विरोधी भावना ने अब एक नया रूप ले लिया है, जो हमारे संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि क्या संविधान, जिसके आधार पर संसद चलती है, जिसकी शपथ हर सदस्य लेता है, जो जीवन और आजीविका की सुरक्षा देता है, का विरोध विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जाएगा?

Related Articles

Back to top button