देश

उत्तर भारत में अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे। दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही उत्तरी भारत में आने वाले 4 दिनों में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पंजाब और आसपास के हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना में गरज के साथ और तेज हवाएं चलने की संभावना है।वहीं यूपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश और असम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है। यहां बारिश के बाद मौसम और अच्छा हो गया है। बता दें कि राजधानी लखनऊ प्रदेश के लगभग अधिकतर हिस्सों में बारिश हो चुकी है। आज यानि रविवार को मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, समेत कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर तेज गरज के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button