विदेश

बाइडन चुनावी रेस में रहेंगे या नहीं, जल्दी आ जाएगा सामने, बाइडन हटे तो कमला लड़ेंगी चुनाव: हवाई के गवर्नर…

अपनी बढ़ती उम्र और सेहत के कारण लगातार बाइडन  अपनी ही पार्टी में नेताओं के निशाने पर हैं।

27 जून को ट्रंप से डिबेट में हारने के बाद राष्ट्रपति बाइडन लगातार घेरे में हैं। पार्टी को फंड देने वाले कई लोगों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं कि जब तक डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है तब तक हम कोई फंड नहीं देंगे।

हालांकि राष्ट्रपति कई बार अपनी बात को साफ कर चुके हैं कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन उनकी बढ़ती उम्र लोगों को उन पर भरोसा करने से रोक रही है। 
 
राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य राज्यों के गवर्नर के साथ हाल में एक बैठक में भाग लेने वाले हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि बाइडन एक-दो दिन में यह फैसला कर लेंगे कि उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनावी मुकाबले में बने रहना है या नहीं।

ग्रीन ने द एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि उनका मानना है कि यदि बाइडन चुनावी दौड़ से बाहर होने का फैसला करत हैं तो वह चुनाव में डेमक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपने स्थान पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नामित करेंगे।

ग्रीन ने कहा कि अगर राष्ट्रपति को लगता है कि वह वास्तव में चुनाव जीत नहीं पाएंगे तो वह दौड़ से बाहर जाएंगे और यह फैसला वह एक या दो दिन में सभी को बता देंगे।

बाइडन पीछे हटने को नहीं हैं तैयार
लगातार होती आलोचना के बाद भी राष्ट्रपति बाइडन लगातार अपने आप को इस राष्ट्रपति पद की दौड़ में बेहतर साबित करने की रेस में लगे हुए हैं।

बहस में हारने के बाद बाइडन से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह लगातार विदेशों की यात्रा करके आ रहे थे इसलिए थक गए थे।

अमरेकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस में जब एक समर्थक ने चिल्ला कर कहा कि बाइडन लड़ाई जारी रखना, तो बाइडन ने भी जवाब दिया था कि मैं कहीं नहीं जाने वाला, मैं यहीं हूं और चुनाव लडूंगा।

बाइडन लगातार अपने आप को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी विपक्ष तो विपक्ष, उनकी अपनी पार्टी के लोग भी उनकी आलोचना कर रहे हैं ।

पार्टी के लिए फंडिंग की व्यवस्था करने का जिम्मा रखने वाले कई लोगों ने बाइडन के साथ काम करने से मना कर दिया है।

अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन (81) की लोकप्रियता की रेटिंग गिर गई है, जिसके बाद उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था।

The post बाइडन चुनावी रेस में रहेंगे या नहीं, जल्दी आ जाएगा सामने, बाइडन हटे तो कमला लड़ेंगी चुनाव: हवाई के गवर्नर… appeared first on .

Related Articles

Back to top button