खेल

अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही टी20 मैच में खेली तूफानी पारी, बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया युवा सितारों के साथ गई है। टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी नहीं है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने डेब्यू किया था लेकिन फेल रहे थे। वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन अगले ही मैच में अभिषेक ने तूफानी शतक जमा दिया। अभिषेक ने अब अपनी इस तूफानी पारी का राज खोला है।

अभिषेक ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में 47 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की टीम 134 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने ये मैच 100 रनों से जीत लिया।

गिल आए काम

इस मैच के बाद अभिषेक ने बताया कि उन्होंने जो शतक बनाया वो गिल के बल्ले से बनाया। दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। दोनों पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों को बनाने में भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का अहम रोल रहा है। दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेली है। अभिषेक ने मैच के बाद कहा, "मैं आज शुभमन गिल के बल्ले से खेला। जो मुझे बड़ी मुश्किल से मिला। वो मुझे आसानी से देता भी नहीं है। ये मेरा आखिरी ऑप्शन होता है। मैं उसका बैट तब मांगता हूं जब मुझे लगता है कि कमबैक के लिए मुझे उसके बल्ले से खेलना पड़ेगा।"

बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

अभिषेक को अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेल दिखाया। हमें जो कल हार मिली थी उसके बाद हमारे लिए वापसी करना आसान नहीं था। मुझे लगा कि ये मेरा दिन था और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया। मुझे लगता है कि टी20 लय हासिल करने वाला मैच है। मैं इसे आखिर तक ले गया। कोच और कप्तान को ने बहुत साथ दिया। मैंने हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा किया है।"

Related Articles

Back to top button