छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में आज कहीं होगी तेज बारिश, तो कहीं छाए रहेंगे सिर्फ बादल; जाने अपने शहर का हाल

छत्तीसगढ़ में तेज मानसूनी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दोनों ही प्रदेशों के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताई हैं। हालांकि दोनों ही प्रदेशों में अभी तक कम बारिश हुई है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हो चुके हैं।

एमपी में यहां तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के बैतूल, सागर, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, अशोकनगर और शिवपुरी में तेज बारिश के आसार जताए हैं। उधर शहडोल, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग के जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में बारिश का दायरा बढ़ेगा

मानसूनी तंत्र के प्रभाव से छत्‍तीसगढ़ में अब बारिश का दायरा बढ़ेगा और शनिवार से प्रदेश भर में व्यापक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वहीं बस्तर क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश के आसार है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस वर्ष अभी तक की स्थिति में प्रदेश में करीब 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है, इसके चलते विभिन्न जलाशय भी सूखे है।

गुरुवार को प्रदेश भर में राजनांदगांव सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होगी।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

कुसमी में 9 सेमी, अंबिकापुर में 7 सेमी, कुटारु में 5 सेमी, नारायणपुर-करपावंड-बिहारपुर में 3 सेमी, छोटेडोंगर-अभनपुर-कुनकुरी में 1 सेमी बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर, जयपुर, उरई, बलिया और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल कीखाड़ी तक स्थित है। साथ ही एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण अंदरुनी ओडिशा के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में शुक्रवार 12 जुलाई को प्रदेश में बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 13 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने वाली है।

Related Articles

Back to top button