छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ग्रामीण को हाथी ने कुचला, पूरे इलाके में दहशत

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह डोरी बीनने गए एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में कूड़ेकेला निवासी राजू दास 45 वर्ष शनिवार की सुबह डोरी बीनने जंगल गया हुआ था।

ग्रामीण जब डोरी बीनने में व्यस्त था इसी बीच अचानक हाथी से उसका सामना हो गया और फिर हाथी ने उसपर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छाल रेंज में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गांव के ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में एक ही हाथी विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम एवं छाल पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button