राज्य

पटना में झमाझम बारिश से लोगों को राहत, आरा से पूर्णिया के लोग बारिश से होशियार रहें 

पटना । बिहार की राजधानी पटना के शहरी इलाके से मॉनसून रूठा-रूठा सा है। गुरुवार की दोपहर बाद पटना में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। लेकिन शुक्रवार को बारिश के बदले बादल सूरत दिखा कर चले गए। मौसम बिभाग ने कहा है कि आरा से पूर्णिया के लोग बारिश से होशियार रहें। 
शनिवार को जब लोगों की आंख खुली तो उनका सामना सूर्यदेव से हुआ। हालांकि गुरुवार की बारिश के बाद पटना के लोगों को उमस से हल्की राहत जरूर मिली। वहीं उत्तर बिहार में मॉनसून इतना तेज बरसा है कि बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। इसको लेकर सरकार भी अलर्ट है।
इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी चेतावनी के अनुसार राज्य के कैमूर, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, किशनगंज, अररिया, भोजपुर, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिणी पश्चिम और दक्षिण मध्य जिलों के कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी है। इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कल बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसके बाद 15 और 16 जुलाई के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। पूर्वानुमान के हिसाब से मॉनसून अभी 3-4 दिन तक आंख मिचौली खेल सकता है। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो एक बार फिर से पटना कूल-कूल हो सकता है।

Related Articles

Back to top button