छत्तीसगढ़राज्य

बीएमएस कार्य समिति विस्तार को लेकर बैठक संपन्न

  मनेन्द्रगढ़
जिला एमसीबी भारतीय मजदूर संघ के  जिला इकाई के जिला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एमसीबी के गृह निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी होने राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनायें जाने वाले स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार करना था। साथ ही जिला समिति का विस्तार एवं अन्य कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा के साथ कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए गए। कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी भी दी गई। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राजेश रजवाड़े के मुख्य अतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष प्रवीण निशी की अध्यक्षता, जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ अजय विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व में बैठक आयोजन किया गया।उक्त बैठक में काफी संख्या में मजदूर साथी मौजूद रहें।

जिसमें मुख्य रूप से प्रदीप गुप्ता, संजीत सिंह, दीपक सोनी, शंकर प्रसाद, रामानंद शाह, विष्णु कोरी, नारायण दास,रितेश गुप्ता, संतोष पड़वार, प्रदीप पैकरा, मृगेंद्र, रमेश पटेल, माधव त्रिपाठी, मो वारिस, हेमंत चिकनजरी जसबीर सिंह, संतोष साहू, राखी दुबे आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button