देश

गुजरात के सूरत में बनाई जा रही थी ड्रग्स, एटीएस ने छापामार करोड़ों का माल किया जब्त

सूरत। गुजरात एटीएस ने सूरत में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री में ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा था। एटीएस ने करीब 20 करोड़ रुपए का कच्चा माल जब्त किया है। एटीएस ने यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्ट्री सूरत के पलसाना तालुका में स्थित है। 
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पलसाना तालुका में एक फैक्ट्री में ड्रग्स बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एटीएस टीम बुधवार रात वहां पहुंची और फैक्ट्री पर छापा मारा। इसके बाद फैक्ट्री के अंदर जाकर मुआयना किया। जब एटीएस की टीम अंदर गई तो उन्हें ड्रग्स बनाने का सामान देखकर हैरान रह गई। वहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। इसके बाद एटीएस टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया।
बताया जा रहा है कि छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद की गईं हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह दवाइयां विशेष तरीके से नशीले पदार्थों के निर्माण में उपयोग की जाती हैं। छापामारी में पुलिस ने इस फैक्ट्री से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अवैध दवाइयों के उत्पादन और वितरण के आरोप में पकड़ा है। इन दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। फैक्ट्री के मालिक का पता नहीं चल सका है।
बता दें कि पहले भी गुजरात में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की थी। अप्रैल में छापेमारी एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर की थी। उस वक्त 230 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन बरामद की गई थी। इसके अलावा 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

Related Articles

Back to top button