छत्तीसगढ़राज्य

नाबालिग से अनाचार,आरोपी सहीत साथी भी गिरफ्तार

        
कोरिया

नाबालिक के से बलात्कार के मामले में जिला कोरिया के थाना चरचा से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों पीड़िता के परिजनों ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की मझली लड़की है जो कक्षा 10 तक की पढ़ाई की है, जिसकी उम्र 16 वर्ष 06 माह है। 12 जुलाई को  महराजपुर का कमलेश सिंह ने मेरी नाबालिक पुत्री पीड़िता को शादी करूंगा कहकर जबरजस्ती अपने दोस्त राहूल साहू के साथ उसके मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर महराजपुर ले गया है और उसके साथ जबरजस्ती शारीरिक शोषण किया है। उक्त घटना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, एसपी कोरिया द्वारा थाना प्रभारी चरचा को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जिसमें प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 167/2024 धारा 64(2)(ड), 96, 137(2),142 BNS एवं 4, 6, 17 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसमें दोनो आरोपियों को थाना चरचा की टीम द्वारा मामले के आरोपी को उसके निवास ग्राम महराजपुर, नागपुर से गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी कमलेश सिंह ने बताया कि 12 जुलाई की रात लगभग 9 बजे वह अपने साथी राहूल साहू के साथ उसके मोटर सायकल में पीड़िता के घर के पास आकर उसे प्रलोभन एवं भय दिखाकर पीड़िता का अपहरण कर अपने घर ले गया था, जहाँ वह उसके साथ जबरन शारीरिक शोषण किया है। प्रकरण में सह आरोपी राहूल साहू को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button