मनोरंजन

क्या Armaan Malik से लेंगी तलाक पहली बीवी Payal Malik?

विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ शो में एंट्री ली। शो में आने के बाद से ही तीनों को 'बहु विवाह' के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक को बिग बॉस में खूब सहानुभूति मिली थी, लेकिन शो से निकलने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि वह अरमान को क्यों नहीं छोड़ रही हैं? लगातार मिल रही नफरत से तंग आकर पायल ने कहा है कि वह अरमान से तलाक लेने जा रही हैं।

अरमान से तलाक लेने का बनाया मन

शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गये एक व्लॉग में पायल मलिक ने ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है। पायल ने कहा कि बात सिर्फ उन तक होती तो ठीक था, लेकिन अब नफरत का साया उनके बच्चों तक पड़ रहा है। इसकी वजह से उन्होंने अलग होने का मन बना लिया है। 

बच्चों संग अलग हो जाएंगी अरमान

पायल मलिक ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों को लेकर अलग हो जाएंगी और कृतिका अरमान मलिक और अपने बेटे के साथ रह सकती हैं। यूट्यूबर ने कहा
पायल मलिक ने कहा कि अरमान और कृतिका को नहीं पता कि बाहर क्या हो रहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी नफरत और गालियां नहीं खाई हैं। उन्होंने कहा कि तलाक लेने का उनका फैसला पक्का है। वह अपने बच्चों को इस स्थिति में नहीं डाल सकती हैं। 

Related Articles

Back to top button