बिलासपुर । पेंड्रारोड चौकी में चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम को हर्री छोर पर एक थैला दिखाई दिया। थैले की चेकिंग करने पर पुलिस को 2 किलो गांजा मिला। पुलिस ने पता तलाश के बाद गांजा को लावारिस हालत में जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक जयमन कुजूर अपनी टीम के साथ पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग अभियान में निकले थे। चेकिंग के दौरान टीम को हर्री छोर पर एक थैला दिखाई दिया। आरपीएफ ने थैले के संबंध में पता तलाश करने के दौरान जब कोई वारिस नहीं मिला तो थैले को खोल कर देखा तो पता चला कि थैले में गांजा तस्कर गांजे की तस्करी कर रहा था। तौल करने पर पता चला कि बैग में 2 किलो से अधिक गांजा था। आरपीएफ ने गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। बिलासपुर जीआरपी मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
Related Articles
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीना से लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये करेंगे अंतरित
September 8, 2024
मूर्तिकार पीलू साहू द्वारा छत्तीगढ़ी वेशभूषा एवं आभूषण से सुसज्जित माता कौशल्या की मूर्ति बनाई जाएगी
August 20, 2024
Check Also
Close