छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में पीड़िता के मांग में सिंदूर भरकर किया दुष्कर्म, चार महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बना कर रखा था। इसके बाद दुष्कर्म किया है। पुलिस ने चार माह बाद दलदल-सिवनी मोवा रायपुर से आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया है। मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इसी साल 12 मार्च को पीड़िता के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपने आवेदन में बताया कि उनकी नाबालिग लड़की गुम हो गई है। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही थी। जांच के दौरान लड़की के रायपुर में होने की जानकारी मिली। दलदल-सिवनी मोवा रायपुर से आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि ग्राम आमापारा थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम के निवासी आरोपी अभिषेक चौहान (उम्र 19) पिता मन्नू चौहान शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर रायपुर ले गया था। जहां शिव मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर शादी कर पत्नी के रूप में अपने साथ रखा। इस दौरान उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button