विदेश

डबल शिफ्ट से परेशान एक्ट्रेस अमीना ने छोड़ी थी इंडस्ट्री, अब कर रहीं वापसी

करांची। फिल्मी अभिनेत्री अमीना शेख जो पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना माना नाम व खूबसूरत चेहरा है। वह अपनी एक्टिंग और टैलेंट से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अमीना की एक्टिंग की तारीफ अक्सर फैंस करते हैं। साथ ही आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने की उनकी कमिटमेंट पर भी लोग फिदा हैं। अब एक्ट्रेस अमीना ने अपने करियर को होल्ड पर रखने और बच्चों को लेकर एक साक्षात्कार में खुलासा किया है।
अमीना शेख ने कहा कि वह शूट करती और फिर बीच में अपनी बेटी को नर्स करती थी, फिर वापस जाकर दोबारा शूटिंग करती। बच्चे को दूध पिलाने अपने शरीर के साथ बहुत बड़ी कमिटमेंट है। तो उन्हें सीन्स के बीच फीडिंग करने पर अपने लिए कोई ब्रेक ही नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि वह डबल शिफ्ट में काम कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि उसका स्कूल और रूटीन प्राथमिकता बन गई। उन्हें जिंदगी में कुछ और चैलेंज का सामना भी करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें अपना करियर साइड में रखना पड़ा और अपने और अपने बच्चों के लिए आगे के रास्ते को सोच-समझकर चुनना पड़ा। इसलिए वह दुबई शिफ्ट हो गई हैं।
एक वर्क करने वाली मां के रूप में मुश्किल फैसला लेने पर अमीना ने कहा-और कुछ वक्त तक उन्हें चुनना पड़ा कि मेरी प्राथमिकता आखिर क्या है। मेरी बच्ची और उसका फ्यूचर और फिर मेरा पैशन। मैंने उसे चुना मैंने वो ब्रेक लिया मुझे सही में चीजों को दोबारा डिजाइन करना पड़ा, परिवार को दोबारा खड़ा करना पड़ा और खुद को भी। मैंने काम को पीछे रखा और शुक्र है खुदा का कि मैं आर्थिक रूप से ऐसा कर पाई, क्योंकि कई महिलाओं के पास उनकी शादी में ऐसा सपोर्ट नहीं होता है या फिर वह आर्थिक रूप से स्ट्रॉन्ग नहीं होती हैं। 
अमीना ने कहा कि उनके पास वह सपोर्ट अपने पेरेंट्स की तरफ से था और सालों से इंडस्ट्री में काम करने और आर्थिक रूप से सोच-समझकर चलने से वह ये सब कर पाई। उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लिया था लेकिन अब वह अपने नए प्रोजेक्ट के साथ स्पॉटलाइट में वापसी कर रही हैं। अमीना को नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट जो बचे हैं संग समेट लो में दिखाई देंगी। एक्टर फवाद खान, माहिरा खान, अहद रजा मीर, बिलाल अशरफ और सनम सईद के साथ अन्य एक्टर्स भी इसमें नजर आएंगे। ये शो इसी टाइटल के नाम की किताब पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button