बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की एसीबी की टीम ने आज सुबह-सुबह भारी बारिश के बीच जिला शिक्षा अधिकारी के घर छापा मारा है। एसीबी का यह छापा बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के घर पड़ा है। सूत्रों की माने तो टीम ने तड़के सुबह-सुबह 5:45 में साहू के घर दबिश दी है। इसके अलावा कवर्धा स्थित उनके घर पर भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने इस कार्यवाही में पुलिस की मदद नहीं ली है। जिसके चलते किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है की टीम ने तड़के उनके घर पर रेड मारी है। उस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे। बताया जा रहा है कि टीआर साहू के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज दबिश दी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
एयरपोर्ट हादसे पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगेJune 28, 2024