धर्म

घर में सुख-शांति की कमी या आर्थिक समस्या से हैं परेशान? तो भगवान शिव के इस गण की लगा लें तस्वीर,

कई बार समय अच्छा होने के वाबजूद सब कुछ सही नहीं चल रहा होता है. पैसे कमाने के वाबजूद भी आर्थिक समस्या लगातार बनी रहती है. घर मे लगातार गृह कलेश होता ही रहता है. इंसान समझ नहीं पाता की क्या हो रहा है?. उनके साथ कभी इन सब चीजों का कारण घर मे लगे वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर जातक के घर मे वास्तु दोष पड़ जाए तो इंसान का जीवन तीतर बितर हो जाता है. इंसान चारो तरफ से परेशानिया से घिर जाता है.

इस धरती पर हर परेशानी का एक निवारण जरूर होता है. अगर जातक के घर मे ऐसी कभी भी परिस्थिति आये तो भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय गण को अपने घर ले आये. जी हां नंदी की तस्वीर घर मे लगाने से सभी परेशानी समाप्त हो जाती है. लेकिन घर मे कब और किस दिशा मे लगानी चाहिए आईये जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि भगवान शिव के शिवलिंग को हम अपने घर में नहीं रख सकते हैं. वह शिवालय मे ही रहना चाहिए. लेकिन उनके जो सबसे प्रिय गण नंदी है. नंदी को अपने घर में रखने से वास्तु दोष समाप्त हो जाती है. क्योंकि अगर आप भगवान भोलेनाथ की सिर्फ पूजा कर रहे हैं उनके गण नंदी या किसी भी गण की पूजा नहीं करते है. आपकी पूजा असफल हो जाती है. आपके बातों को गण ही भगवान भोलेनाथ का पास पहुंचाते है. इसलिए भगवान शिव की पूजा के साथ उनके गण की पूजा अवश्य करे. यदि आपके घर मे लगातार परेशानिया बढ़ रही है तो नंदी की तस्वीर अवश्य लगाए.

किस दिशा मे और कब लगाना चाहिए
ज्योतिषाचार्य बताते है कि घर मे नंदी की तस्वीर अवश्य लगाना चाहिए. इससे भगवान भोलेनाथ बेहद प्रशन्न हो जाते है. नंदी की तस्वीर घर के पूर्व दिशा के दाए और सामने की तरफ बैठा हो तस्वीर लगा दे. इसके साथ ही जिस दिन शिववास हो उस दिन लगाए या आने वाले सावन पूर्णिमा के दिन लगा दे. अगर आप ऐसा करते है. आपकी सारी परेशानिया समाप्त हो जायेगी. घर मे लगे वास्तु दोष भी ख़त्म हो जायेगी. लगातार घर मे खुशहाली रहेगी.

Related Articles

Back to top button