राज्य

सड़कों की स्थिति के चलते रूट 120 और 255 पर बस सेवाएँ रद्द

गुरुग्राम। सड़कों पर गड्ढे होने के कारण गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने दो रूटों 120 व 255 पर गुरुगमन सिटी बसों का संचालन बंद किया है। दोनों रूटों पर बस सिटी बसें नहीं चलने से लगभग 50 कॉलोनी व गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को शहर आने-जाने में परेशानी हो रही है क्योंकि जिन रूट पर यह बसें चलती थी, अब उन रूटों पर सार्वजनिक परिवहन के साधन नहीं मिल रहे। जिस कारण लोगों को अपने निजी वाहनों का प्रयोग करना पड़ रहा है।

रूट-120 पर प्रभावित कॉलोनी व गांव
रूट-120 पर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सोहना रूट पर गुरुगमन सिटी बस संचालित की जा रही थी। इस रूट पर सेक्टर-43 व सेक्टर-44, कन्हई गांव, आरडी सिटी, वजीराबाद, अंबेडकर चौक, समस्तपुर टी-पॉइंट, मैफील्ड गार्डन, पार्क अस्पताल, साउथ सिटी-2, सीडी चौक, वाटिका चौक, बादशाहपुर, पावर कॉलोनी, भोंडसी जेल मोड, बीएसएफ कैंप, मारुति कुंज मोड, भोंडसी, रिठोज, सहजावास, बहुलपा, खेड़ला, दमदमा, दाेहला मोड़, लोहटकी, दमदमा झील मोड़ से होते हुए सोहना बस अड्डा तक संचालन होता है। ऐसे में इन गांवों व कॉलोनी के लोगों को सिटी बसें बंद होने के कारण परेशानी हो रही है।

रूट-255 पर प्रभावित कॉलोनी व गांव
रूट-255 पर गुरुग्राम बस अड्डा से फर्रुखनगर तक संचालित होती थी। इस रूट पर सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, वीर नगर, बलदेव नगर, रवि नगर, नागरिक अस्पताल सेक्टर-10, बसई चौक, बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन, धनकोट गांव, चंदू गांव, बुढेड़ा गांव, साढराना मोड़, कालियावास, सुल्तानपुर गांव, झज्जर बाईपास, अनाज मंडी फर्रुखनगर और फर्रुखनगर बस अड्डा तक सिटी बस चलती थी। ऐसे में इस रूट पर सिटी बस बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button