राज्य

खंडहर हो चुके घर से महिला और पुरुष के शव मिले, एक गिरफ्तार 

पटना । बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से सनसनी मच गई है। ये दोनों शव एक खंडहर हो चुके घर से मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खंडहर से दो लाशें बरामद की हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात पर एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने कहा कि हमें तड़के 3 बजे फोन आया कि कुजवा गांव के एक जर्जर घर में दो शव पड़े हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के फर्श पर शव पड़े थे। शुरुआती जांच से पता चला कि दोनों पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। 
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान मृतक महिला के भाई ने स्वीकार किया कि उसने बहन और उस शख्स को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद टूटी हुई बोतल से पीट-पीटकर उसने युवक की हत्या कर दी। उसकी बहन ने घर आने के बाद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और बाद में उसकी भी मौत हो गई। एसडीपीओ ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि महिला उस खंडहर में फिर वापस कैसे पहुंची। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button