छत्तीसगढ़राज्य

शिक्षा महाविद्यालय में रीयूनियन समारोह का आयोजन किया गया

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
डा‌ं. आर.एन.एस.शिक्षा महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम बैच 2009.10 के भूतपूर्व छात्रों का रियूनियन समारोह का आयोजन किया गया। 15 वर्षो के बाद हुई मुलाक़ात ने सभी के चेहरो पर मुस्कान ला दी। भूतपूर्व छात्रों ने अपने उन दिनो के अनुभव को साझा किया। महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्राध्यपिकाओ के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।महाविद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने भूतपूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये, साथ ही अपने उदबोधन् मे कहा कि आज ये सभी शिक्षक बन कर समाज मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

रियूनियन समारोह मे उस समय के शिक्षक को आमंत्रित किया गया, जिन्हे भूतपूर्व छात्र अपने बीच पाकर बहुत हर्षत हुए। भूतपूर्व छात्रो के द्वारा महाविद्यालय को स्मृति चिन्ह के रूप मे पौधा भेट किया गया। कार्यक्रम के सफल मंच का संचालन बी एड थर्ड सेमेस्टर के छात्राध्यापिका नीतू यादव एवं रामपति के द्वारा किया गया, साथ ही समस्त छात्रों की सहभागिता रही। कार्यक्रम मे महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य नीतू सिंह,सहायक प्रध्यापक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,संकेत शर्मा, शिवकुमार, अंकिता कश्यप,अनुपमा बनर्जी,खुशी शर्मा,पिंकी राव, निरंजन केवट, गोपाल सिंह खेल अधिकारी, जिला एम सी बी, अग्नेश आनंद दास व्याख्याता सहित समस्त छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाये उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button