मध्यप्रदेशराज्य

एमबीए की 55,999 सीट, 16154 सीटों पर प्रवेश 39845 सीटें खाली

भोपाल । एमबीए कोर्स के लिए मध्य प्रदेश में 55999 सीट्स स्वीकृत हैं। पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 16154 छात्रों ने एमबीए कोर्स में प्रवेश लिया है। 39845 सीटें खाली रह गई हैं। अब रिक्त सीटों के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग होगी।
सीमैट की परीक्षा देकर एमबीए में एडमिशन लेने वालों की संख्या मात्र 2172 है। पहले राउंड में 1472 छात्रों ने प्रवेश लिया था। दूसरे राउंड में 700 छात्रों ने प्रवेश लिया है। मध्य प्रदेश के मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने के लिए पंजीयन और काउंसलिंग की व्यवस्था की गई थी। उच्च शिक्षा को लेकर छात्रों में रुझान लगातार कम होता जा रहा है। डिग्रियों से अब रोजगार नहीं मिलने के कारण स्नातक और परास्नातक कोर्स के छात्रों की संख्या साल दर साल कम होती जा रही है। कॉलेज लेवल की काउंसलिंग में निर्धारित फीस से कम फीस पर कॉलेज प्रवेश दे देते हैं। छात्रों के एक वर्ग द्वारा यह कहा जा रहा है। काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लेने पर उन्हें ज्यादा फीस अदा करनी पड़ती है। खाली सीट रहने पर कॉलेज के संचालक फीस में रियायत कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button