किलेपाल। डॉ पीजे भुइंया एनवीबीडीसीपी की एडिशनल डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की सलाहकार डॉ. महिमा चौधरी ने किया बड़े बोदेनार उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का निरीक्षण किया। एनवीबीडीसीपी की केंद्रीय टीम, राज्य व जिले की टीम मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत सीधे संपर्क में हैं। मैदानी कर्मचारियों और राज्य की गतिविधियों को बारीकी से देखने बास्तानार ब्लाक के उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बड़े बोदेंनार पहुंची केंद्र की टीम ने यहां भ्रमण सह निरीक्षण किया।जिसमें मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़, स्रोत नियंत्रण, नियमित पारा भ्रमण, मच्छरदानी की उपयोगिता, स्टॉक रजिस्टर, एम-1 रजिस्टर, मितानिन द्वारा तैयार मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की सूची का अवलोकन किया और मितानिनों से मलेरिया सम्बंधी चर्चा की। साथ ही निर्देश दिया कि समस्त संस्था में पाए गए मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की निगरानी, खाली पब्लिक रजिस्टर पैकेट संग्रह कर प्रतिदिन एमएमसी ग्रुप बास्तानार में भेजना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर डॉ. महिमा चौधरी, एनवीबीडीसीपी के रिजनल डायरेक्टर डॉ. संदीप जगदंनड़े, डॉ जितेंद्र कुमार स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर मलेरिया रायपुर डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बसाक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम कुमार टेकाम, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर अर्जुन नेताम की संयुक्त टीम ने भ्रमण किया। वही सेंटर के सीएचओ सीमा मौर्य, रोशामा लकरा, लोकेश मौर्य व एमटी मितानिन उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूमSeptember 2, 2024