छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-कोरबा में सांप के काटने से बच्चे की मौत, फॉर्म हाउस में सांप के ऊपर रख गया था पैर

कोरबा.

उरगा थाना अंतर्गत पंडरीपानी गांव में सूरज बाई फॉर्म हाउस में अपने चार बच्चों के साथ निवास करती हैं। उसका सबसे छोटा बेटा रुपेंद्र यादव उद्यान में खेल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज बाई का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।

एक माह पहले ही उसके पति की तबीयत खराब होने के कारण इलाज के दौरान जिला मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। इसके बाद से उसके परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके ऊपर चार बच्चों का बोझ बढ़ गया कि कैसे कमाएं और खिलाएं, तब उसने फॉर्म हाउस में मजदूरी करना शुरू किया, जहां चार बच्चों को साथ लेकर रहती है। बुधवार की दोपहर वो फॉर्म हाउस पर काम कर रही थी। तीन बच्चे स्कूल गए हुए थे। एक सबसे छोटा रूपेंद्र यादव घर पर खेल रहा था। इस दौरान अचानक सांप पर उसका पैर पड़ गया और उसने डस लिया। इसके बाद तत्काल उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। सांप के द्वारा डसने की बात कही गई है। वहीं, डसने के बाद सांप फॉर्म हाउस के अंदर स्टोर रूम में कुंडली मार बैठा हुआ था। इससे उन्हें और भी खतरा था, उसे देखते हुए इसकी सूचना स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गई। मौके पर पंहुच रेस्क्यू किया गया और उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा, तब जाकर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button