देश

नक्सलियों की धमकी के बाद रात में झारखंड से चलने वाली बसें ओडिशा नहीं जाएंगी

चक्रधरपुर। सीपीआई(माओवादी) अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले स्थापना दिवस के दौरान माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस आशय के उन्होंने बैनर और पोस्टर लगाकर उपद्रव की चेतावनी दी है। ऐसी आशंकाओं  के चलते झारखंड-ओडिशा बस सेवा का परिचालन रात में बंद कर दिया गया है। साथ ही चक्रधरपुर रेलमंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ओडिशा की बसों के साथ ही लौह अयस्क की ढुलाई रात में बंद रहेगी। नक्सलियों ने गुरुवार रात्रि साढ़े नौ बजे रॉक्सी और रेंजड़ा स्टेशनों के बीच किमी संख्या 471/06 के पास बैनर और पोस्टर लगा दिया था। जिसके बाद रेलवे द्वारा ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया था। नक्सलियों की धमकी के बाद ही 13 घंटे तक किरीबुरु-विमलगढ़ रूट पर मालवाहक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा था। पटना से टाटा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में मवेशी के आ जाने के कारण आधे तक परिचालन प्रभावित रहा। घटना शनिवार को कोडरमा स्टेशन से थोड़ी दूरी पर घटी। बाद में इसकी सूचना कोडरमा आरपीएफ को मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसी गाय को बाहर निकाला गया। इसके बाद उक्त ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही। कोडरमा-गया रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पास शनिवार को पटना-टाटा वंदे भारत ट्रेन के एक कोच सी-4 में पत्थर मारने से शीशा टूटने का मामला प्रकाश में आया है।

Related Articles

Back to top button