देश

अफ्रीकी ट्रेनों में लगेंगे भारतीय इंजन, मढ़ौरा संयंत्र इंजन करेगा निर्यात, ट्रायल शुरु 

पटना। भारतीय रेलवे ने मढ़ौरा संयंत्र से अफ्रीका रेल इंजन निर्यात करने का  फैसला लिया है। अगले साल से निर्यात शुरू हो जाएगा। मढ़ौरा संयंत्र से पहली बार निर्यात करने का फैसला लिया गया है। इस संयंत्र में वैश्विक ग्राहकों को रेल इंजन निर्यात करने की तैयारी की जा रही है।
रेलवे के बयान के मुताबिक यहां पर 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज का इंजन तैयार किया जा रहा है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है। भारतीय रेलवे की ओर से सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक कवच का ट्रायल किया गया। इस दौरान कुल सात टेस्ट किए गए। ट्रायल के दौरान ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। ट्रायल का निरीक्षण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। कवच ने निर्धारित जगह पर ट्रेन को रोक दिया। वह ट्रेन को 50 मीटर दूर जाने की इजाजत नहीं दी। कवच ने ट्रेन की गति को बेहद सावधानी के साथ किया।

Related Articles

Back to top button