मध्यप्रदेशराज्य

बटियागढ़ में ज्वेलर्स और किराना दुकान में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

 दमोह ।  दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र की एक किराना दुकान और एक ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की रात अज्ञात आरोपी एक कार से चोरी करने पहुंचे थे। घटना रात करीब ढाई से 3:00 बजे की है। बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार दुकान के सामने आकर खड़ी हुई, जिसमें से कुछ अज्ञात चोर उतरते दिख रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित जितेंद्र जैन ने बताया की शुक्रवार की रात में उनकी दुकान में चोरी हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार-पांच अज्ञात लोग चोरी करते कैद हुए हैं। पहले आरोपियों ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की और वहां शोकेस में रखा सोने, चांदी का सामान चुरा लिया। इसके बाद बाजू में संचालित किराने की दुकान का शटर भी तोड़ा और वहां कैश काउंटर से रुपए निकाल कर ले गए। करीब साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी हुई है। इस घटना को चार-पांच लोगों ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि चोर निर्भीक तरीके से चोरी को घटना को अंजाम दे रहे हैं। जैसे उन्हें पहले से पता है कहां कौन सी सामग्री रखी है। बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी मौके पर पहुंची और  फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button