विदेश

हसन नसरल्लाह का शव मलबे से बरामद, शरीर पर घाव का निशान नहीं, कैसे हुई मौत?…

ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव मिल गया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ऑपरेशन में शामिल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि बेरूत में इजरायली हवाई हमले से मलबे का ढेर बरामद कर लिया गया है।

नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हिजबुल्लाह कर चुका है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि उसे कैसे मारा गया और न ही उसके अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है।

सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि नसरल्लाह के शरीर पर कोई घाव नहीं मिला है। ऐसा मालूम होता है कि धमाके के बाद दम घुटने या ट्रॉमा से उसकी मौत हुई होगी। 

इजरायली विमान ने लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मारने के लिए लेबनान में कुछ मिनटों में ही 80 से ज्यादा बम गिराए।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2 सीनियर इजरायली सैन्य अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। इजरायली सेना की ओर से जारी वीडियो में नसरल्लाह की हत्या के दिन लेबनान पर हमला करने के लिए विमान को उड़ान भरते हुए दिखाया गया है।

करीब 2,000 पाउंड के 15 बंकर बस्टर बम बीएलयू-109 की गिनती की गई। बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर हमले के चलते इजरायली विमानों ने 7 मंजिल ऊंची चार अपार्टमेंट इमारतों को नष्ट कर दिया।

इससे पहले हिजबुल्लाह ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर इजरायली हवाई हमले के कारण महासचिव हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी।

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले

इजरायली वायुसेना पिछले हफ्ते से लेबनान के विभिन्न इलाकों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रही है।

बेरूत में कई सटीक हवाई हमले भी दर्ज किए गए, जिसके चलते हाई रैंकिंग वाले हिजबुल्लाह कमांडरों का सफाया हो गया।

इजरायली सेना ने आज तक कई हजार हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमले की सूचना दी है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि 2006 में दूसरे लेबनान युद्ध के बाद से इजरायल ने हिजबुल्लाह पर इतनी तीव्रता से हमला नहीं किया है। व

हीं, इजरायल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है।

सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिजबुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया।

The post हसन नसरल्लाह का शव मलबे से बरामद, शरीर पर घाव का निशान नहीं, कैसे हुई मौत?… appeared first on .

Related Articles

Back to top button