बीजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शासन के सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जो गरीब, मजदूर, किसान और अंतिम व्यक्ति के हितग्राहियों को स्थायित्व रुप से जीवन भर के लिए लाभान्वित करती है। आज के युग में हर किसी का सपना होता है कि उनका स्वयं का एक अच्छा आशियाना हो और इसी के लिए कड़ी मेहनत और जद्दोजहद करने से परहेज नहीं करते, चाहे स्वयं का सपना हो या अपने बच्चों की ख्वाहिश लेकिन सभी अपने-अपने स्वयं के घर का सपना संजोए रखते हैं। लेकिन हर कोई घर बनाने में सक्षम नहीं हो सकता इसलिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना उन सभी वर्गों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जो अपने घर बनाने में सक्षम नहीं है। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारेगुड़ा निवासी एक विधवा महिला का भी स्वयं का घर बनाने का सपना था, किंतु पति के मौत के बाद असहाय हो चुकी महिला के लिए घर बनाने का सपना पूरा होना असंभव प्रतीत होने लगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मजदूरी करने वाली महिला के लिए वास्तव में यह एक सपना ही था। तभी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पंजीयन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी के सहयोग से हुआ और अंततः उनका पक्का आवास पूर्ण हुआ एक असहाय महिला को उनके सपने पूरे करने में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अमला भी योगदान दिए और उनके गृह प्रवेश में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, सीईओ जनपद पंचायत दिलीप कुमार उईके सहित गणमान्य नागरिक भी उत्साहपूर्वक शामिल होकर उस गरीब असहाय महिला का उत्साहवर्धन किया।
Related Articles
छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिला मुख्यालयों में महिला खुलेंगे पिंक थाने
July 3, 2024
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: यलो अलर्ट, छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल झूमकर , बस्तर, सुकमा में भी भारी बारिश
September 6, 2024
Check Also
Close