मध्यप्रदेशराज्य

भदभदा-कलियासोत डैम के 1-1 गेट खोले गए

भोपाल । कैचमेंट एरिया में बारिश होने से भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के 1-1 गेट सोमवार सुबह खोल दिए गए। सुबह साढ़े 9 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। फिर कलियासोत डैम का गेट खुला। केरवा डैम के गेट से भी पानी छलक रहा है। यहां 8 ऑटोमैटिक गेट हैं।
भदभदा डैम का सीजन में 10वीं बार गेट खुला है। वहीं, कलियासोत डैम के 14 बार गेट खोले जा चुके हैं। भोपाल के पास कोलार डैम भी पानी का लेवल फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है। केरवा भी फुल हो चुका है। रविवार को भोपाल में बारिश हुई। कोलार समेत कई इलाकों में देर रात तक तेज बारिश का दौर चला। वहीं, सोमवार को धूप-छांव वाला मौसम रहा।
जून, जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी भोपाल में अच्छी बारिश हुई है। पिछले तीन महीने में तो कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। सितंबर में साढ़े 7 इंच के मुकाबले साढ़े 9 इंच पानी गिर चुका है।

Related Articles

Back to top button