देश

3 डिग्री तक बढ़ने वाला है तापमान, कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट; जानें मौसम का हाल…

दो पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। 10 मार्च से इनके द्वारा असर उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को को प्रभावित करने की संभावना है।

निम्न दबाव की रेखा तेलंगाना से लेकर रायलसीमा और तमिलनाडु से गुजरते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जाती दिख रही है। वहीं, दूसरी ट्रफ रेखा ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है।

आईएमडी ने कहा है कि अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ-साथ केरल और माहे में गर्मी बढ़ सकती है।

पूर्वानुमान के मुताबिक, दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक, 10 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में इस दौरान बर्फ पड़ने की भी संभावना है।

इसके अलावा, 11 से 14 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

11 से 14 मार्च के बीच उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

12 से 14 मार्च के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं,  13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है।

आईेमडी ने कहा है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश संभव है।

Related Articles

Back to top button