खेल

दूसरे दिन भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों का कहर, इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज में की जोरदार शुरुआत

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच मुल्‍तान में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक पाकिस्‍तान ने 4 विकेट खोकर 328 रन बनाए थे। सऊद शकील 35 और नसीम शाह बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे।

रिजवान का नहीं खुला खाता

दूसरे दिन दोनों ने बल्‍लेबाजी की शुरुआत की। सऊद शकील ने 177 गेंदों पर 82 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 81 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान का खाता नहीं खुला।

उनके अलावा आमेर जमाल ने 10 गेंदों पर 7 रन, शाहीन अफरीदी ने 26 रन और अबरार अहमद ने 3 रन बनाए। आगा सलमान 119 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे। गस एटकिंसन और ब्रायडन कारसे ने 2-2 विकेट चटकाए। जैक लीच को 3 सफलताएं मिलीं।

कप्‍तान का नहीं खुला खाता

जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। कप्‍तान ओली पोप खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। नसीम शाह ने उन्‍हें कैच आउट कराया। 

इसके बाद जैक क्रॉली और जो रूट ने बैजबॉल अंदाज में टेस्‍ट खेला। क्रॉली 64 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपनी इस पारी में वह 11 चौके लगा चुके हैं। दूसरी ओर जो रूट 54 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

Related Articles

Back to top button