खेल

बॉक्सिंग डे टेस्ट: नाथन के बाहर होने के बाद सैम कोनस्टास को मिल सकता है मौका, पैट कमिंस के बाद युवा खिलाड़ी की एंट्री

Sam Konstas Test Debut IND vs AUS Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अब दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बचे हुए दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर सैम कोनस्टास को टीम में शामिल किया गया है. 

डेब्यू करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कोनस्टास
सैम कोनस्टास को अगर मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा डेब्यूटेंट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. 26 दिसंबर को सैम कोनस्टास 19 साल 85 दिन के हो जाएंगे. कोनस्टास, पैट कमिंस (18 साल 193 दिन) और इयान क्रेग (17 साल 239 दिन) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.

कौन हैं सैम कोनस्टास?
सिडनी के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शेफील्ड शील्ड में 58.87 की औसत से 471 रन बनाए. वे 1993 के बाद से साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

सैम कोनस्टास ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी. 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.23 की औसत से 718 रनों की उनकी पारी ने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था.

कैसे मिली टीम में जगह?
हाल ही में प्रधानमंत्री एकादश की ओर से भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इस पारी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने नाथन मैकस्वीनी की असफल बल्लेबाजी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया.

भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Related Articles

Back to top button