राज्य

NH-57 पर कार दुर्घटनाग्रस्त: साइकिल सवार की मौके पर मौत, कार में लगी आग

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास NH-57 पर भयानक हादसा हुआ। मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कार एक साइकिल सवार को रौदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार में आग लग गई। इसके बाद कार जल गई। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बोचहां थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सड़क पर अचानक सामने आया था साइकिल सवार

पुलिस ने कार सवार 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान रामदास मझौती के श्रीनारायण पंडित के रूप में हुई है। वह ग्रामीण चिकित्सक बताए जा रहे हैं। कार सवार नीलेश कुमार और अक्षत पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं। दोनो मूल रूप से गया जिले के मैसकौर थाने के मैसकोर गांव के रहते वाले हैं। वह सिल्लीगुड़ी से अपने फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे। इसी बीच अचानक से एक साइकिल सवार सामने आ गया। जब तक वह बचाने का प्रयास करते, गाड़ी से उन्हें ठोकर लग गई और कार सड़क से उतर कर किनारे में हाईटेंशन तार के खंबे से टकरा गई। इस कारण खंबे में स्पार्क हुआ और उसकी चिन्गारी से कार में आग लग गई। किसी तरह भागकर दोनों ने अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button