गिरिराज का तंज, लालू को भारत रत्न नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र रत्न मिलना चाहिए
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के केंद्रीय मंत्री और गिरिराज सिंह की मांग पर सियासी पारा चढ़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बीजेपी नेता की मांग को हास्यास्पद बताने को लेकर गिरिराज सिंह ने पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लालू को भारत रत्न नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि भारत रत्न से काम नहीं चलेगा। लालू को भी राजद कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न देने की मांग की। पटना में पोस्टर भी लगाए गए थे। नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने के लिए पटना में पोस्टरबाजी की गई थी
मीडिया के सवालों का जबाव देकर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि लालू यादव ने जिदंगी भर ऐसा काम किया है कि उन्हें भारत रत्न से पूरा नहीं होगा, उन्हें विश्व रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए। क्योंकि लालू ने चारा घोटाला, रेल घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाला जैसे कार्यों के लिए भी कुछ होना चाहिए। विपक्ष से कहना है कि आपको यूएनओ से मिलेगा क्योंकि भ्रष्टाचार की महिमा को विश्व भर में लालू जी ने पहुंचाया है। इन्हें देश का रत्न तब नहीं मिल सकता, इन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ का रत्न मिलना चाहिए। गिरिराज सिंह का यह बयान देश में नई सियासी बयार को हवा देने वाला है। माना जा रहा है कि आरजेडी की ओर से गिरिराज सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है।