छत्तीसगढ़राज्य

रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, नए साल-2025 से लागु, आने-जाने के समय में थोड़ा परिर्वतन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेलवे ने नए साल 2025 के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है. हालांकि ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. इसके साथ ही एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को 10 से 55 मिनट पहले चलाने का फैसला किया गया है. वहीं, कोरोना के समय में रेलवे जिन ट्रेनों के नंबर से पहले जीरो लगाकर चला रहा था, अब उस टैग को हटाकर पहले की तरह ही उन्हीं नंबरों से चलेगी।  

बंगाल की खाड़ी का सिस्टम ठंडा पड़ा

45 पैसेंजर, 81 मेमू और 20 डेमू ट्रेनें हैं जिनसे जीरो का टैग हटा दिया गया है. रेलवे अधिकारियों का दावा है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई समय सारिणी में ट्रेनों को जल्दी चलाकर कई घंटों का समय बचाया जा सकेगा. क्योंकि ट्रेनों को तेज चलाने को प्राथमिकता दी गई है. रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रस्थान और आगमन का समय 10 मिनट से 55 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों में 5 मिनट से 20 मिनट तक तेज किया गया है. इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई समय सारणी में अप-डाउन दिशा में 131 स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है।अन्य स्टेशनों पर समय सारणी यथावत रहेगी।

Related Articles

Back to top button