राज्य

चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर सवारी गाड़ी का एक्सीडेंट, दर्जनों लोग घायल

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बोडदा पुल की रेलिंग में एक सवारी गाड़ी टकरा गई। इससे गाड़ी के ऊपर बैठा युवक पुलिया के नीचे गिर पड़ा। इस कारण उक्त युवक की स्थिति गंभीर है। इस सड़क दुर्घटना से वाहन में सवार दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी लोग सवारी गाड़ी पर सवार होकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जहां से ट्रेन पकड़कर मजदूरी करने के लिए गुजरात जाने की योजना थी, लेकिन बोडदा पुल पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों का पैर टूट गया है।

तेज रफ्तार में थी गाड़ी
बताया जाता है कि चक्रधरपुर के चांदमारी निवासी प्रेम राम वाहन चला रहा था। चालक ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण कंट्रोल से बाहर हो गई। दुर्घटना से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करते हुए आगे के कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Back to top button