विदेश

400 गेट, 26 करोड़ यात्रियों की क्षमता; यहां बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट…

दुबई अपनी  रईसी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।

अब यह अपनी शान में एक और नमूना तैयार करने जा रहा है। दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है।

दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशित अल मकतूम ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और ग्लोबल सेंटर के रूप में विकसित होगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें करीब 35 अरब डॉलर यानी करीब 2.9 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 

इस नए एयरपोर्ट का नाम अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट पर पांच समानांतर रनवे होंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 26 करोड़ लोगों की होगी।

एयरपोर्ट पर 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। शेख अल मकतूम ने कहा कि यह एयरपोर्ट ना केवल मौजूदा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भी विकास में बड़ी भूमिका निभाता रहेगा।

आने वाले समय में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी इसी नए एयरपोर्ट में मिला दिया जाएगा। दुबई के मौजूदा एयरपोर्ट से यह नया एयरपोर्ट पांच गुना बड़ा होने वाला है।

इस एयरपोर्ट के माध्यम से ही दुबई में 10 लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी काम होना है। इसके अलावा यह एयरपोर्ट कई वैश्विक लॉजिस्टिक कंपनियों के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेगा। 

बता दें कि दुबई इंटरनेशल एयरपोर्ट की गिनती दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में भी होती है। 2022 में इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल 6.6 करोड़ यात्रियों ने किया था।

इस हवाई अड्डे से बड़ी संख्या में लोग सऊदी अरब, भारत, पाकिस्तान और ब्रिटेन की यात्रा करते हैं। 

Related Articles

Back to top button