छत्तीसगढ़राज्य

मेडिकल स्टूडेंट ने रायपुर AIIMS के हॉस्टल में की खुदकुशी:इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था; दवा का ओवर डोज लेने की आंशका

रायपुर/ रायपुर AIIMS में एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतक रंजीत भोयार (25 वर्ष) ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था। शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी।

पुलिस के मुताबिक, रंजीत AIIMSके पीजी हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाले साथी छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा खुला हुआ था लिहाजा, उसने अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने फौरन इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी।

Related Articles

Back to top button