पुरंदर मिश्रा के प्रयासों से रायपुर उत्तर को मिली 23.38 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

अधोसंरचना और जलप्रदाय व्यवस्था को मिलेगी नई गति
रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास योजना के अंतर्गत ₹23 करोड़ 38 लाख की स्वीकृत नगरोत्थान योजना के तहत् जलागार निर्माण कार्य हेतु परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन मंत्री )श्री अरुण साव जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
यह स्वीकृति क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण, जलप्रदाय व्यवस्था, पाइपलाइन विस्तार एवं अत्याधुनिक तकनीक जैसे PLC SCADA प्रणाली के माध्यम से जल आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण जैसे कार्यों को नई गति देगी। यह परियोजनाएँ क्षेत्रवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराएँगी तथा उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएँगी।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा –
“जनता के आशीर्वाद और सरकार के सहयोग से हम रायपुर उत्तर विधानसभा को बेहतर से बेहतरीन बनाएंगे। यह स्वीकृति हमारे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।”
माननीय विधायक जी ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि वे सदैव उनके विकास और हित में प्रतिबद्ध रहेंगे और रायपुर उत्तर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।