देश

चुनाव नतीजों से पहले अडानी पर डॉलर की बारिश, एक ही दिन में 11.3 अरब डॉलर कमाए…

एग्जिट पोल्स के बाद सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तूफानी तेजी से गौतम अडानी ने एक ही दिन में 11.3 अरब डॉलर पीट डाले।

उनकी कुल संपत्ति अब 122 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें पोजीशन पर हैं।

एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी अब अपने हमवतन मुकेश अंबानी से 7 अरब डॉलर ऊपर हैं। मुकेश अंबानी 115 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं। सोमवार को अडानी-अंबानी पूरी दुनिया के अरबपतियों में टॉप गेनर रहे।

अडानी ग्रुप के शेयरों का प्रदर्शन: सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल देख गई।

अडानी पावर में 16 फीसद का उछाल आया और यह 878 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट में 10.62 फीसद की तेजी रही और यह 1590 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ग्रीन एनर्जी 7.01 फीसद ऊपर 2042.05 रुपये पर पहुंच गया।

अडानी एंटरप्राइजेज में 7.29 फीसद की तेजी रही और यह 3660.10 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा। डानी विल्मर भी 3.78 फीसद चढ़कर 369.20 रुपये पर पहुंच गया।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 9.28 फीसद की तेजी रही और 1227 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी में 6.10 फीसद की तेजी रही। अंबुजा सीमेंट में 6.30 फीसद और एनडीटीवी में 6.47 पर्सेंट की तेजी रही।

सोमवार की कमाई में अडानी ने सभी अरबपतियों को पछाड़ा

अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आए बंपर उछाल से अडानी की संपत्ति में सोमवार को 11.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह बीते सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले अरबपति बने।

इसके बाद मुकेश अंबानी रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल से अंबानी की संपत्ति भी 6.28 अरब डॉलर उछल गई। सोमवार के टॉप गेनर में अडानी अंबानी के बाद जेनसेन हुआंग रहे, जिन्होंने अपने नेटवर््थ में 4.69 अरब डॉलर जोड़ा।

इस साल की कमाई में तीसरे नंबर पर पहुंचे अडानी

नेटवर्थ में सोमवार को आए बंपर उछाल ने दुनिया के अमीरों में अडानी का रुतबा और बढ़ा दिया है। गौतम अडानी अब इस साल की कमाई में तीसरे पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

इस साल अडानी अपने नेवर्थ में 38 अरब डॉलर जोड़ चुके हैं। इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले अरबपति जेनसेन हुआंग हैं, जिन्होंने 57 अरब डॉलर की कमाई कर दुनिया के अमीरों में 14वां स्थान हासिल कर लिया है। इनके बाद मार्क जुकरबर्ग हैं। इनके नेटवर्थ में 41.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

जुकरबर्ग 170 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर के अरबपति हैं।

The post चुनाव नतीजों से पहले अडानी पर डॉलर की बारिश, एक ही दिन में 11.3 अरब डॉलर कमाए… appeared first on .

Related Articles

Back to top button