देश

बंगाल में छात्र बांग्ला आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस के एसटीएफ ने पानागढ़ इलाके से एक कॉलेज के छात्र को गिरफ्तार किया गया। उसकी पूछताछ के आधार पर उसके साथ काम करने वाले पांच अन्य को बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन से कथित संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया है। वहीं केरल में केएसयू और एमएसएफ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ इलाके से एक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि छात्र बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा के साथ जुड़ा था। एसटीफ ने शनिवार को देर शाम उसे पानागढ़ स्थित घर से हिरासत में लिया है। बता दें कि शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन है। एक अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने छात्र से पूछताछ की। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने उसी जिले के नवाबघाट इलाके से पांच और लोगों को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button