खेल

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के आखिरी मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन की नजर थी। बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी। ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करने वाली राशिद खान की टीम इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने का इरादा लेकर उतरी थी। बांग्लादेश को अपनी जगह पक्की करने के लिए करिश्मा करना था जो नहीं हो पाया। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरा मैच में जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 
अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। कंंगारू टीम कम रनरेट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की एक छोटी जीत की जरूरत थी, जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ जीत या मैच रद्द होने की जरूरत थी। मैच तो रद्द नहीं हुआ, लेकिन उसने करिश्माई प्रदर्शन से कमाल कर दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का जो परफॉर्मेंस रहा है उसमें उनके खिलाड़ियों के बेहतरीन परफॉर्मेंस शामिल रहे हैं। खासकर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इस पूरे अभियान के दौरान अपनी गेंदबाजी से कहर बरापते रहे। फजलहक फारूकी ने 16 विकेट अपने नाम किए और टीम को फ्रंटफुट पर लाने में अहम भूमिका निभाई। राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, नवीन उल हक, गुलाबदीन नायब इसके साथ ही सुपर आठ के मैच समाप्त हो गए और अब सेमीफाइनल की चारों टीमें निर्धारित हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button