विदेश

इजरायली हवाई हमले में मारा गया डॉक्टर परिवार, रफाह में भीषण लड़ाई जारी

गाजा में बुधवार को इजरायली हवाई हमले में एक प्रख्यात डॉक्टर, उनके परिवार के आठ लोग और कुछ अन्य लोग मारे गए। ये लोग इजरायली सेना के निर्देश पर खान यूनिस से दीर अल-बलाह शहर के एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचे थे तभी उन पर हमला हुआ। हमले में डॉक्टर हमदान परिवार के कुल नौ लोग और तीन अन्य लोग मारे गए। मारे गए लोगों में पांच बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।दक्षिण के शहर रफाह में भी भीषण लड़ाई होने और कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। इन्हें मिलाकर गाजा में मारे गए फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 37,953 हो गई है। लेबनान में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडरों में शामिल मुहम्मद नासेर की बुधवार को इजरायल के हवाई हमले में मौत हो गई।

इसके कुछ ही घंटे बाद हिजबुल्ला ने इजरायल पर दर्जनों राकेटों से जवाबी हमला किया।हमले से हुए जान-माल के नुकसान की पुष्ट जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले जून में तालेब अब्दुल्ला नाम के हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर की इजरायली हमले में मौत हुई थी। उसके बाद हिजबुल्ला ने इजरायल मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया था।गाजा के सशस्त्र संगठन इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि बंधक बनाए गए कई इजरायली नागरिकों ने आत्महत्या की कोशिश की है। संगठन ने कहा, इन बंधकों ने आत्महत्या की कोशिश तब की जब उनके साथ वही व्यवहार किया गया जो इजरायल में फलस्तीनी कैदियों के साथ होता है। इनमें से कुछ बंधकों ने हताशा की स्थिति में आत्महत्या की कोशिश की। उनका कहना था कि इजरायल सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button